देश की खबरें | गंगोत्री से लौट रहे गुजरात के सात श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना में मौत; 28 अन्य घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है।
देहरादून, 20 अगस्त उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है।
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना भटवाड़ी तहसील में ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब सवा चार बजे की है।
उन्होंने बताया कि हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। मरने वाले सभी लोग गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय बस में चालक और परिचालक समेत 35 व्यक्ति सवार थे।
दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया तथा घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि 28 घायलों में से 11 को गंभीर चोटें आयी हैं जिन्हें बेहतर उपचार के लिए एम्स, ऋषिकेश भेजा गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में हताहत हुए सभी श्रद्धालु गुजरात के भावनगर और सूरत जिलों के रहने वाले हैं।
बचाव एवं राहत अभियान की निगरानी के लिए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा यदुवंशी भी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति तथा उनके शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
इससे पहले, दुर्घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री ने तत्काल शीर्ष अधिकारियों से बात कर उन्हें राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।
धामी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में एक हैलीकॉप्टर को मदद के लिए तैयार रखा गया है। हालांकि, मौसम खराब होने के कारण वह उड़ान नहीं भर पाया।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर बात कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)