देश की खबरें | गंगोत्री से लौट रहे गुजरात के सात श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना में मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गंगोत्री से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 27 अन्य घायल हो गए ।

देहरादून, 20 अगस्त उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गंगोत्री से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 27 अन्य घायल हो गए ।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को एंबुलेंस के जरिए चिकित्सालय भेजा गया ।

दुर्घटना के समय बस में 35 लोग सवार थे ।

दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीर्ष अधिकारियों से बातकर दुर्घटना की जानकारी ली और उन्हें राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा मेडिकल दल मौके पर मौजूद हैं ।

उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में एक हेलीकॉप्टर को मदद के लिए तैयार रखा गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\