देश की खबरें | गुजरात में दो दिनों में वर्षा संबंधी घटनाओं में सात व्यक्तियों की मौत, एनडीआरएफ की टीमें तैनात
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में पिछले दो दिनों में वर्षा संबंधी घटनाओं में सात व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, भारी वर्षा से जगह-जगह पानी भर गया जिसे देखते हुए सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 13 टीम तैनात की हैं।
अहमदाबाद, 17 अगस्त गुजरात में पिछले दो दिनों में वर्षा संबंधी घटनाओं में सात व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, भारी वर्षा से जगह-जगह पानी भर गया जिसे देखते हुए सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 13 टीम तैनात की हैं।
यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।
यह भी पढ़े | Himachal Pradesh University: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कॉलेज की परीक्षाओं पर लगाई रोक.
राज्य में दिन में कई क्षेत्रों में व्यापक वर्षा हुई। सूरत के मांडवी तालुका में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 249 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।
यह भी पढ़े | उज्जैन में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया.
राहत आयुक्त हर्षद पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में 15 और 16 अगस्त को बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है। हमने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 13 टीम तैनात की हैं।’’
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारी बारिश के चलते अधिकारियों को दिन में 16 राज्य राजमार्गों सहित 195 सड़कों पर यातायात रोकना पड़ा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि तापी जिले के डोलवन में 205 मिमी बारिश हुई। इसके बाद गिर-सोमनाथ में तलाला में 180 मिमी, तापी के वलोड में 156 मिमी, नवसारी के वांसदा में 155 मिमी, डांग के वाघई में 135 मिमी, सूरत में महुवा 132 मिमी, तापी के व्यारा में 114 मिमी और जामनगर के जोडिया में 110 मिमी वर्षा हुई है।
हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि 94 बांध 90 प्रतिशत भर गए है। वहीं 10 बांधों के लिए अलर्ट जारी किया गया है जो 80 से 90 प्रतिशत तक भर गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)