देश की खबरें | पटना में क्रेन और टेम्पो की टक्कर में सात लोगों की मौत

पटना, 16 अप्रैल पटना शहर के कंकड़बाग बाइपास के पास मंगलवार को एक टेम्पो (सवारी वाहन) और क्रेन की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पटना पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि मंगलवार सुबह कंकड़बाग बाइपास के पास एक क्रेन और टेम्पो की भिड़ंत हो गई, जिससे टेम्पो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की नजदीकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसने बताया कि घायल व्यक्ति को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने बताया कि क्रेन इलाके में जारी मेट्रो कार्य में शामिल थी।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नीतीश ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)