जरुरी जानकारी | लिवाली का जोर रहने से सेंसेक्स छह माह बाद 39,000 अंक से ऊपर निकला, निफ्टी 11,500 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और लिवाली का जोर जारी रहने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 39,000 अंक से ऊपर निकल गया। पिछले छह माह में पहली बार सेंसेक्स ने यह आंकड़ा पार किया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,500 अंक से ऊपर बंद हुआ।

मुंबई, 26 अगस्त वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और लिवाली का जोर जारी रहने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 39,000 अंक से ऊपर निकल गया। पिछले छह माह में पहली बार सेंसेक्स ने यह आंकड़ा पार किया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,500 अंक से ऊपर बंद हुआ।

विदेशी निवेश का प्रवाह लगातार बने रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,111.55 अंक के दिन के उच्चसतर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 230.04 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 39,073.92 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन.

इस साल 27 फरवरी के बाद सेंसेक्स 39,000 अंक से ऊपर रहकर बंद हुआ है।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 77.35 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,549.60 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सर्वाधिक छह फीसदी तेजी में रहा। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का सेंसेक्स की तेजी में आधे से ज्यादा योगदान रहा।

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, एल एण्ड टी, एनटीपीसी, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स गिरावट में रहे।

कारोबारियों ने कहा कि माह के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों में खरीदारी ने सूचकांक को ऊपर उठाया। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और लगातार विदेशी निवेश के प्रवाह से बाजार की धारणा बेहतर बनी हुई है।

बाजार जानकारों के अनुसार अमेरिका के फेडरेल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की एक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भाषण देने से पहले वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहा।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘एनएसई में कारोबार हाल के औसत के रहा है। दुपहिया वाहनों पर जीएसटी दर कम होने की उम्मीद में आटो शेयरों में तेजी रही। बैंकों और मीडिया कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। वहीं फार्मा और एफएमसीजी शेयरों का प्रदर्शन नीरस रहा।’’

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को 1,481.20 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहे। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की गिरावट में रहे।

यूरोपीय बाजारों में फ्रांस और जर्मनी के शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तेजी में चल रहे हैं। हालांकि, लंदन शेयर बाजार में शुरू में गिरावट दिख रही थी।

इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46.23 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\