जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 308 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच सोमवार को सेंसेक्स 308 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। कोविड-19 के टीके को मंजूरी से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
मुंबई, चार जनवरी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच सोमवार को सेंसेक्स 308 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। कोविड-19 के टीके को मंजूरी से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 307.82 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया रिकॉर्ड है। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 48,220.47 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.40 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,132.90 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 14,147.95 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाइटन और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट आई।
विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड-19 के दो टीकों मंजूरी मिल गई है। टीकाकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इससे बाजार की धारणा मजबूत हुई।
भारतीय औषधि नियामक ने रविवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड और देश में विकसित भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
दिसंबर में निक्की इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) बढ़कर 56.4 पर पहुंच गया है। इससे भी बाजार की स्थिति और मजबूत हुई। नवंबर में यह 56.3 पर था।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ दर्ज हुआ, जबकि जापान के निक्की में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।
इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.31 प्रतिशत बढ़कर 52.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)