जरुरी जानकारी | सेंसेक्स में 307 अंक का उछाल, स्टेट बैंक के बेहतर तिमाही परिणाम से शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के दम पर शुक्रवार को सेंसेक्स 307 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।

मुंबई, पांच जून एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के दम पर शुक्रवार को सेंसेक्स 307 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34,405.43 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: 306.54 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 34,287.24 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल में इंसानियत शर्मसार, गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मांगी रिपोर्ट.

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 113.05 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 10,142.15 पर पहुंच गया।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 3,580.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके दम पर एसबीआई का शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़ गया। यह सेंसेक्स की कंपनियों में सर्वाधिक तेजी रही।

यह भी पढ़े | Gati Cyclone Next After Nisarga: ‘निसर्ग’ के बाद आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम होगा ‘गति’, ऐसे मिला यह नाम.

टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी मजबूती के साथ बंद हुए।

दूसरी तरफ, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और इंफोसिस के शेयर गिरकर बंद हुए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर में कारोबार के दौरान साल भर के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के बाद मुनाफा वसूली देखने को मिली। कंपनी ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी स्थित स्वायत्त निवेशक मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की।

कारोबारियों के अनुसार, विशिष्ट शेयरों की मजबूती के अलावा, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और विदेशी निवेशकों के लगातार लिवाल बने रहने के कारण घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 2,905.04 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबड़े ने कहा, "मौजूदा सप्ताह वैश्विक बाजारों के लिए अच्छा रहा है, क्योंकि प्रमुख बाजारों ने एक ठोस बढ़त दर्ज की है।"

उन्होंने कहा कि अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों तथा अशांति के बीच अर्थव्यवस्था में लॉकडाउन के धीरे-धीरे हटाये जाने से उत्पन्न सकारात्मक भावना ने तेजी को प्रेरित किया गया है।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

यूरोप में शेयर बाजार दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ खुले।

इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा 2.73 प्रतिशत बढ़कर 41.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 75.58 पर स्थिर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\