मुंबई, तीन मार्च शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 1,148 अंक की लंबी छलांग के साथ 51,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं निफ्टी 15,200 अंक के ऊपर पहुंच गया। वित्तीय और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,147.76 अंक या 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,444.65 अंक पर बंद हुआ। यह दो फरवरी के बाद सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,243 अंक तक चढ़ गया था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 326.50 अंक या 2.19 प्रतिशत के लाभ से 15,245.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 43 शेयर लाभ के साथ बंद हुए।
इस तरह तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,344.66 अंक या 4.77 प्रतिशत और निफ्टी 716.45 अंक या 4.93 प्रतिशत चढ़ चुका है।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक में अच्छा लाभ दर्ज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 बढ़त में रहे। बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक 5.15 प्रतिशत चढ़ गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.52 प्रतिशत के लाभ में रहा। मंगलवार को संपन्न हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो ने 57,122.65 करोड़ रुपये में 488.35 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। विश्लेषकों का कहना है कि जियो तथा भारती एयरटेल द्वारा स्पेक्ट्रम के अधिग्रहण से इन दोनों दूरसंचार कंपनियों को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
भारती एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपये में 355.45 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘दुनियाभर के बाजारों में उत्साह है। अब बाजार का ध्यान ऊंचे मूल्यांकन से मजबूत आर्थिक पुनरुद्धार और आमदनी में वृद्धि की ओर स्थानांतरित हो चुका है। वैश्विक धारणा के अनुकूल भारतीय बाजार भी चढ़ रहे हैं।’’
इस बीच, एक मासिक सर्वे के अनुसार फरवरी में देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में पिछले एक साल का सबसे तेज मासिक विस्तार हुआ है।
बांड पर प्राप्ति कम होने से वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने राहत की सांस ली है। इसके चलते पेरिस, लंदन, तोक्यो और शंघाई के बाजारों में भी तेजी आई।
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप का प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में कुछ कमजोर रहा।
इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 65 पैसे के लाभ से 72.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)