जरुरी जानकारी | उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 105 अंक चढ़ा, निफ्टी भी लाभ में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार की बढ़त सीमित हुई।
मुंबई, 18 मार्च प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार की बढ़त सीमित हुई।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 104.99 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 72,748.42 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 72,985.89 अंक के ऊपरी तक गया। यह 72,314.16 अंक के निचले स्तर पर भी आया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.35 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,055.70 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की बढ़त हुई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयरों में भी उल्लेखनीय बढ़त हुई।
दूसरी ओर इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में बंद हुए।
कारोबार के दौरान वाहन, धातु, जिंस और स्वास्थ्य देखभाल शेयरों में तेजी आई, जबकि आईटी और प्रौद्योगिकी शेयर गिरकर बंद हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर बंद हुए।
दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 848.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.87 प्रतिशत चढ़कर 86.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
सेंसेक्स शुक्रवार को 453.85 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,643.43 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 123.30 अंक या 0.56 प्रतिशत टूटकर 22,023.35 अंक पर रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)