जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार तेजी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।
मुंबई, 26 मई भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 562.31 अंक की बढ़त के साथ 82,283.39 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 175.7 अंक चढ़कर 25,028.85 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इनमें से केवल में इटर्नल के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस खबर का असर भारीतय बाजारों में नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,794.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)