Sensex Update: शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े
सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई लेकिन वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख और विदेशी पूंजी की आवक की वजह से बाद में दोनों सूचकांकों में बढ़त हुई. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 492.46 अंक गिरकर 59,215.62 अंक पर आ गया था.
मुंबई, 2 फरवरी : सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई लेकिन वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख और विदेशी पूंजी की आवक की वजह से बाद में दोनों सूचकांकों में बढ़त हुई. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 492.46 अंक गिरकर 59,215.62 अंक पर आ गया था. एनएसई निफ्टी 170.35 अंक की गिरावट के साथ 17,445.95 अंक पर था. हालांकि, बाद में दोनों ही सूचकांकों में बढ़त हुई. सेंसेक्स 177.91 अंक चढ़कर 59,885.99 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 25.50 अंक की बढ़त के साथ 17,605.95 अंक पर था.
सेंसेक्स में, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पॉवर ग्रिड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाइटन और मारुति में बढ़त देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में, सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ सौदे कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : Sensex After Budget: बजट पेश होने के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्स 1076 अंक, निफ्टी 264 अंक बढ़ा
इसके उलट एनएसई के सूचकांक निफ्टी में 45.85 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 17,616.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 फीसदी चढ़कर 83.45 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,785.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.