जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में बेहद कमजोर रुख के अनुरूप सोमवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
मुंबई, पांच अगस्त अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में बेहद कमजोर रुख के अनुरूप सोमवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
जापान के सूचकांक निक्की-225 में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से भी बाजार की धारणा पर बुरा असर पड़ा।
दोपहर के कारोबार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 2,686.09 अंक या 3.31 प्रतिशत गिरकर 78,295.86 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 824 अंक या 3.33 प्रतिशत फिसलकर 23,893.70 अंक पर रहा।
निवेशकों की संपत्ति 17.11 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,40,04,979.86 करोड़ रुपये रह गई।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर में छह प्रतिशत की गिरावट आई। अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एसबीआई और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में भी गिरावट आई। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर फायदे में रहे।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कास्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट भी भारी गिरावट में रहे।
जापान का शेयर सूचकांक निक्की-225 सोमवार को भारी बिकवाली के कारण 12 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी के बीच यह गिरावट आई।
सूचकांक निक्की 4,451.28 अंक गिरकर 31,458.42 अंक पर आ गया।
इसमें शुक्रवार को 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 18.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह अभी तक की सबसे अधिक दो दिवसीय गिरावट दर्ज कर चुका है।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,310.00 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)