जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 15,300 अंक से नीचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच कुछ बड़ी कंपनियों के नुकसान के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिर गया।
मुंबई, 17 फरवरी वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच कुछ बड़ी कंपनियों के नुकसान के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 310.50 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,793.67 पर कारोबार कर रहा था।
इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.49 प्रतिशत नीचे 15,239.10 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया लगभग चार प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रही। इसके बाद ओएनजीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।
दूसरी ओर, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त में रहीं।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 49.96 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,104.17 अंक पर और निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,313.45 अंक पर बंद हुआ था।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,144.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजार दोपहर के कारोबार में मिश्रित थे। हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में चल रहा था, जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में थे।
इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत बढ़कर 63.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)