जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को कारोबार की शुरुआत नरम रही। सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरकर खुला। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा।
मुंबई, 11 जून शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को कारोबार की शुरुआत नरम रही। सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरकर खुला। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स 34,010.86 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद सुबह के कारोबार में 214.42 अंक यानी 0.63 प्रतिशत घटकर 34,032.63 अंक पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: फैमिली पेंशन पाने का यह है नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा.
इसी तरह एनएसई निफ्टी 57.90 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट से 10,058.25 अंक पर चल रहा है।
सन फार्मा का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा। यह दो प्रतिशत तक गिर गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, टाइटन, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और इंफोसिस भी नीचे का रुख लिए रहे।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: ग्रेच्युटी से जुड़ी ये अहम बात क्या जानते हैं आप, मिल रही है अच्छी-खासी आयकर छूट.
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 34,247.05 अंक पर और निफ्टी 10,116.15 अंक पर बंद हुआ था।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के बुधवार को लघु अवधि में नीतिगत दरों के घटाने का असर बाजार पर पड़ा। साथ में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी से बाजार की शुरुआत गिरावट के रुख के साथ हुई।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 919.26 करोड़ रुपये की निकासी की।
इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 2.66 प्रतिशत गिरकर 40.62 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)