सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 9,100 के स्तर पर पहुंचा
प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट हुई. घरेलू निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बीच एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार से 2,152.52 करोड़ रुपये निकाले.
मुंबई, 15 मई: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट हुई. घरेलू निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बीच एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार निवेशकों को डर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की हाल में आर्थिक पैकेज की घोषणाएं तुरंत मांग को बढ़ावा नहीं दे सकती हैं, और इसलिए फिलहाल तेजी से आर्थिक सुधार की उम्मीद नहीं है.
ऐसे में सेंसेक्स 30,909.36 के निचले स्तर को छूने के बाद 127.19 अंक या 0.41 प्रतिशत कम होकर 30,995.70 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 34.45 अंक या 0.38 प्रतिशत फिसलकर 9,108.30 अंक पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई.
यह भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज उम्मीदों के अनुरूप नहीं होने से सेंसेक्स 886 अंक गिरा, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे
इसके अलावा मारुति, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के भाव भी टूटे. दूसरी ओर ओएनजीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टाइटन और एचडीएफसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत टूट कर 31,122.89 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार से 2,152.52 करोड़ रुपये निकाले.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)