Sensex Update: सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक चढ़ा, एचडीएफसी के दोनों शेयरों में उछाल

एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुझानों के बीच एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,100 अंक से अधिक चढ़ गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits Wikimedia Commons)

मुंबई, 4 अप्रैल : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुझानों के बीच एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,100 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,143.78 अंक बढ़कर 60,420.47 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक निफ्टी 302.20 अंक से अधिक चढ़कर 17,972.65 पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी का शेयर 8.37 फीसदी की तेजी के साथ 2,656.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब आठ फीसदी चढ़कर 1,623.65 रुपये पर था.

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक के साथ विलय करेगा. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड की सहायक इकाइयां, एचडीएफसी बैंक की सहायक इकाइयां बन जाएंगी. सेंसेक्स के 24 शेयरों में बढ़त थी, जबकि छह शेयर लाल निशान में थे. एचडीएफसी के दोनों शेयरों के अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. यह भी पढ़ें : Sensex Update: नये वित्त वर्ष के पहले दिन बाजार की शानदार शुरूआत, सेंसेक्स 708 अंक उछला

दूसरी ओर इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखी गई. अन्य एशियाई बाजारों में जापानी सूचकांक निक्केई में गिरावट थी, जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया के सूचकांकों में बढ़त थी. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 104.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,909 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Share Now

\