जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 397 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक और घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से मंगलवार को सेंसेक्स 397 अंक की छलांग लगा गया।

मुंबई, 13 जुलाई वैश्विक और घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से मंगलवार को सेंसेक्स 397 अंक की छलांग लगा गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 397.04 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,769.73 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.75 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 15,800 अंक के पार 15,812.35 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अनुकूल आर्थिक नतीजों तथा एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में तेजी आई।’’

उन्होंने कहा कि जून की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति हालांकि रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर है लेकिन यह 6.30 प्रतिशत से घटकर 6.26 प्रतिशत पर आ गई है। इसके अलावा मई का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सालाना आधार पर अनुकूल आधार प्रभाव की वजह से 29.3 प्रतिशत बढ़ा है।

चीन के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही। चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की लाभ में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\