Sensex Update: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 106 अंक और टूटा

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में जहां 106 अंक की गिरावट आई वहीं निफ्टी 61.80 अंक टूट गया.

शेयर मार्केट (Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 10 मई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में जहां 106 अंक की गिरावट आई वहीं निफ्टी 61.80 अंक टूट गया. विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी बाजारों के साल के सबसे निचले स्तर पर रहने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू बाजारों पर दबाव देखा गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 54,857.02 के ऊंचे स्तर और 54,226.33 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 105.82 अंक यानी 0.19 प्रतिशत के नुकसान से 54,364.85 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 16,240.05 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और आईटीसी नुकसान में रहीं. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर लाभ में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और द. कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त पर रहा. यह भी पढ़ें : Indane GAS Agency: इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप-डिस्ट्रीब्यूटरशिप के आवेदन को मंजूरी मिली मंजूरी? जानें इस वायरल लेटर की सच्चाई

यूरोप के शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में मजबूती का रुख देखा गया. इसके पहले सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 104 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है. शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 3,361.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Share Now

\