Sensex Update: सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर

वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 796.64 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 70,381.24 पर पहुंच गया.

Bombay Stock Exchange | PTI

मुंबई, 14 दिसंबर : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 796.64 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 70,381.24 पर पहुंच गया. निफ्टी 222.1 अंक बढ़कर 21,148.45 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा.

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे. पावर ग्रिड, नेस्ले, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. यह भी पढ़ें : Telangana Mall Fire Video: तेलंगाना के अयप्पा शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

अमेरिकी बाजार बुधवार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Share Now

\