देश की खबरें | सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप नयी दिल्ली में 23 अगस्त से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 28 अगस्त तक नयी दिल्ली में किया जाएगा। भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

नयी दिल्ली, 31 जुलाई सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 28 अगस्त तक नयी दिल्ली में किया जाएगा। भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

एसआरएफआई के महासचिव साइरस पोंचा ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को कहा, ‘‘हमारी सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप तीन हफ्ते बाद दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की तारीखें 23 से 28 अगस्त हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता में अधिकतर शीर्ष खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।’’

एसआरएफआई ने टेक दिग्गज एचसीएल के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को एचसीएल इंडिया स्क्वाश टूर 2025-26 का भी शुभारंभ किया।

पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) टूर का भारत के छह शहरों में विस्तार हो चुका है और पीएसए देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा लाएगा जिससे पीएसए रैंकिंग अंक, बढ़ा हुआ नकद पुरस्कार और घरेलू खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने की राह मिलेगी।

नए सिरे से तैयार किए गए 2025-26 सत्र में जयपुर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और नयी दिल्ली शामिल हैं। अहमदाबाद और नयी दिल्ली श्रृंखला में शामिल नए शहर हैं।

दूसरे सत्र में चेन्नई में एक पीएसए चैलेंजर 15के प्रतियोगिता, जयपुर और मुंबई में दो पीएसए चैलेंजर 9के प्रतियोगिता और नयी दिल्ली, बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में तीन पीएसए चैलेंजर 6के प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

सभी प्रतियोगिताओं में पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी जिसमें चैंपियन को प्रतियोगिता स्तर के आधार पर क्रमशः 15,000, नौ हजार और छह हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

प्रत्येक चरण में 24 खिलाड़ियों के नॉकआउट प्रारूप का पालन किया जाएगा जिसमें शीर्ष आठ वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को दूसरे दौर में बाई मिलेगी।

यह टूर 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पीएसए पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए होगा।

पोंचा ने कहा, ‘‘हम युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और हमारे सहयोगी एचसीएल के बेहद आभारी हैं जिनका सहयोग 2016 से भारतीय स्क्वाश प्रतिभाओं को निखारने में अहम रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बढ़ी हुई पुरस्कार राशि और टूर्नामेंट के अवसरों में विस्तार से इस साल विकास को और गति मिलेगी जिससे अधिक खिलाड़ियों को अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा, पीएसए अंक मिलेंगे और ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी।’’

एचसीएल स्क्वाश इंडिया टूर 2025-26 जयपुर में चार से आठ अगस्त से शुरू होगा, उसके बाद मुंबई (8-12 सितंबर), बेंगलुरु (26-31 सितंबर), चेन्नई (1-5 दिसंबर), अहमदाबाद (27 से 31 जनवरी) और नयी दिल्ली (3-7 फरवरी) में होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\