देश की खबरें | आत्मनिर्भर कृषि से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा :रावत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को कहा एग्री इंफ्रा फंड (कृषि अवसंरचना कोष) से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भर कृषि से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, नौ अगस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को कहा एग्री इंफ्रा फंड (कृषि अवसंरचना कोष) से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भर कृषि से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रा फंड की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देकर ही देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सकती है और इसमें कृषि और किसान की भूमिका महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की छठी किश्त की राशि भी जारी की है जिसका सीधा लाभ देश के 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस योजना में अभी तक 8.33 लाख किसान पंजीकृत है और उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े | J&K 4 BJP Leaders Resign: बडगाम में बीजेपी नेता पर आतंकी हमले के बाद पार्टी के 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा.

रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने भी किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं जिनमें किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख रुपये का ऋण, स्वयं सहायता समूह को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये का ऋण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पशुपालन, उद्यान, जड़ी-बूटी, मत्स्य आदि क्षेत्रों में भी इस दिशा में अनेक पहल की गई हैं।

दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\