देश की खबरें | दिल्ली के विकासपुरी में कार के टक्कर मारने से सुरक्षा कर्मी की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक कार के कथित तौर पर टक्कर मारने के बाद घायल हुए 55 वर्षीय सुरक्षाकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक कार के कथित तौर पर टक्कर मारने के बाद घायल हुए 55 वर्षीय सुरक्षाकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हादसा 21 और 22 सितंबर की दरम्यानी रात हुआ था और बृहस्पतिवार शाम इलाज के दौरान महेंद्र शर्मा का निधन हो गया। उनकी मृत्यु के बाद, शर्मा के परिवार के सदस्यों ने उस आवासीय सोसायटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां वह एक गार्ड के रूप में काम करते थे और मुआवजे की मांग की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को आवासीय सोसायटी के सामने से हटाया गया।
पुलिस अब भी टक्कर मारने वाली कार की पहचान नहीं कर पाई है और अपराधी चालक की तलाश जारी है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्वीजा गोयल ने कहा, ‘‘ हमने चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए हैं। कार के चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और दोषी को पकड़ने की कोशिश जारी है।’’
पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)