देश की खबरें | सुरक्षाबलों ने जम्मू में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र में करीब तीन दर्जन स्थानों पर शनिवार को आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू, 22 फरवरी सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र में करीब तीन दर्जन स्थानों पर शनिवार को आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान कुछ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों के कारण और कुछ जगहों पर प्रभुत्व बनाए रखने लिए शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि संबंधित स्थानों पर तलाशी अभियान के दौरान अभी तक आतंकवादियों से आमना-सामना नहीं हुआ है।

पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों, उधमपुर-कठुआ क्षेत्र के ऊंचे इलाकों, डोडा और किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों तथा जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास के जंगलों में अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात अंधेरे में दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों के दिखने के बाद पुंछ जिले के गुरसाई में सांगियोटे इलाके के मैदान मोहल्ला में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

सुरक्षाबलों ने मंडी के मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर और जालियां तथा पुंछ के मनकोट और डेरा की गली तथा आसपास के इलाकों के अलावा राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों के कुछ हिस्सों में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

पुंछ-राजौरी में 13 स्थानों और उधमपुर, कठुआ, डोडा तथा किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें खदेरन जंगल पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में केरी, भट्टल और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\