देश की खबरें | सुरक्षा बल घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए सतर्क : बीएसएफ

श्रीनगर, 29 मार्च सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि जब बर्फ पिघलती है और चुनाव जैसा कोई महत्वपूर्ण आयोजन होता है, तो जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसपैठ के प्रयासों की आशंका बढ़ जाती है, लेकिन सुरक्षा बल सतर्क हैं और ऐसे किसी भी मंसूबे को विफल करने में सक्षम हैं।

बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर सीमांत) अशोक यादव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘एलओसी पर सेना के साथ बीएसएफ तैनात है। चुनाव एक महत्वपूर्ण समय होता है और हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास की आशंका हमेशा रहती है और ‘‘जब चुनाव जैसा कोई महत्वपूर्ण आयोजन होता है तो यह आशंका बढ़ जाती है।’’

यादव ने कहा, ‘‘इसलिए, बीएसएफ तथा सेना सतर्क हैं और ऐसे मंसूबों को विफल करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि बर्फ पिघलने के बाद रास्ते खुलने से घुसपैठ की आशंका भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ की लगभग 65 कंपनियां कश्मीर के भीतरी इलाकों में तैनात हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)