देश की खबरें | बिहार संग्रहालय द्विवार्षिक का दूसरा संस्करण सात अगस्त से शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार म्युजियम बियनाले का दूसरा संस्करण सात अगस्त से यहां शुरू हो रहा है, जिसका उद्देश्य देश में संग्रहालय संस्कृति के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
पटना, 14 जून बिहार म्युजियम बियनाले का दूसरा संस्करण सात अगस्त से यहां शुरू हो रहा है, जिसका उद्देश्य देश में संग्रहालय संस्कृति के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के विभाग द्वारा आयोजित, बियनाले थाईलैंड, ऑस्ट्रिया, नेपाल और कोस्टारिका सहित अन्य देशों के संग्रहालयों की मेजबानी करेगा।
बिहार संग्रहालय ने 21 और 22 जून से शुरू होने वाली दो प्रदर्शनियों की भी घोषणा की है जो बियनाले से संबंधित है।
इस दौरान ‘‘ब्रासीलिया 60+ और आधुनिक ब्राजील का निर्माण’’ शीर्षक से फोटो पदर्शनी का आयोजन किया जायेगा । यह ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की उल्लेखनीय उपलब्धियों को श्रद्धांजलि होगी- क्योंकि यह आजादी के 200 साल का जश्न मना रहा है । इसका आयोजन प्रसिद्ध कला समीक्षक अलका पांडे ने किया है ।
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन द्वारा नेचर स्ट्राइक्स बैक नामक एक और महीने लंबी प्रदर्शनी प्रकृति के अज्ञात पक्ष और मानव अस्तित्व के साथ उसके नाजुक संबंधों का पता लगाएगी।
प्रदर्शनी की क्यूरेटोरियल सलाहकार पांडे ने कहा, ‘‘लेनिन की फोटोग्राफी हमें एक ऐसे स्थान पर ले जाती है जहां पश्चिम और ओरिएंटल के बीच की रेखाएं धुंधली हो जाती हैं। उनकी छवि न केवल प्रकृति के रोष और क्रोध को बल्कि इसकी अंतर्निहित सुंदरता को भी दर्शाती हैं।’’
संग्रहालय उद्घाटन के दिन एक समकालीन दृश्य कला प्रदर्शनी ‘‘द जी 20 आर्ट प्रोजेक्टः टुगेदर वी आर्ट’’ भी खोलेगा।
दो महीने तक चलने वाली बहु.विषयक प्रदर्शनी भारत के जी 20 प्रेसीडेंसी थीम वसुधैव कुटुम्बकम या एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर आधारित होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)