Thane Shocker: ठाणे जिले में एक ऑटो चालक की हत्या के आरोप में दूसरा चालक गिरफ्तार
Arrest (img: tw)

ठाणे, 11 अक्टूबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने शुक्रवार को 35 वर्षीय एक ‘ऑटोरिक्शा’ चालक को पुरानी रंजिश के चलते अपने साथी चालक की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने भिवंडी इलाके में बृहस्पतिवार को ‘ऑटोरिक्शा’ चालक दिनेश गणपत भोईर का शव उसके तिपहिया वाहन में पाया और इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

सूचना के आधार पर पुलिस ने एक अन्य ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया, जिस पर भोईर ने कुछ दिन पहले झगड़े के दौरान हमला किया था. हालांकि पुलिस ने हिरासत में लिये गये चालक के नाम का खुलासा नहीं किया है. भिवंडी के कोनगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नेतराम म्हास्के ने बताया कि बदला लेने की फिराक में आरोपी चालक, भोईर की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था. यह भी पढ़ें: जोधपुर: एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर दो पुलिस कांस्टेबल रिश्वत राशि के साथ फरार

आरोपी ने बृहस्पतिवार को भोईर की गर्दन पर चाकू से वार किया और फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.