जम्मू, 13 मई जम्मू में 72 वर्षीय एक व्यक्ति को अस्पताल लाते ही मृत घोषित कर दिया गया और बाद में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में कोरोना वायरस से यह दूसरी मौत है। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से 11 लोगों की जान जा चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के दिगियाना के प्रीत नगर का निवासी यह बुजुर्ग दिल का मरीज था। उसे यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था और डॉक्टरों ने उसे यहां लाते ही मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि उसके नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि उसके सम्पर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में अभी तक कोविड-19 के 934 मामले सामने आए हैं। इनमें से 455 लोग पूरी तरह ठीक हो चुक हैं और 469 लोगों का इलाज जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)