विदेश की खबरें | पाकिस्तान में 2025 में पोलियो का दूसरा मामला सामने आया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में वर्ष 2025 में पोलियो वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, 14 फरवरी पाकिस्तान में वर्ष 2025 में पोलियो वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस गंभीर बीमारी को खत्म करने के लिए जूझ रहा है, लेकिन बुधवार को यह नया मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने पुष्टि की है कि जंगली पोलियो वायरस टाइप एक (डब्लयूपीवी एक) का नया संक्रमण सिंध के बादिन जिले में पाया गया।

इस साल का पहला मामला पहले दक्षिण खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) के डेरा इस्माइल खान जिले में सामने आया था।

अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024 में पाकिस्तान में पोलियो के 74 नए मामले दर्ज किये गए थे जिनमें बलूचिस्तान के 27 मामले, केपी के 22 मामले, सिंध के 23 मामले तथा पंजाब और इस्लामाबाद के एक-एक मामले शामिल हैं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो वायरस का संक्रमण अब भी व्याप्त है।

वायरस को मिटाने में विफलता का एक कारण इस्लाम से जुड़े कट्टरपंथी लोगों का विरोध है, जो पोलियो रोधी टीके को मुसलमानों की नसबंदी करने की साजिश मानते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\