जरुरी जानकारी | विबग्योर, एमपीएस समूह, पाइलन समूह की संपत्तियों की चार अक्टूबर को नीलामी करेगी सेबी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पूंजी बाजार नियामक सेबी अगले महीने तीन इकाइयों - विबग्योर एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर, एमपीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज और पाइलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की 18 संपत्तियों की अगले महीने आनलाइन नीलामी करेगी। कंपनी ने इसके लिये 62 करोड़ रुपये से अधिक का आरक्षित मूल्य तय किया है।
नयी दिल्ली, छह सितंबर पूंजी बाजार नियामक सेबी अगले महीने तीन इकाइयों - विबग्योर एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर, एमपीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज और पाइलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की 18 संपत्तियों की अगले महीने आनलाइन नीलामी करेगी। कंपनी ने इसके लिये 62 करोड़ रुपये से अधिक का आरक्षित मूल्य तय किया है।
नीलामी के लिए तय की गयी संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में स्थित भूखंड, कार्यालय की जगह, वाणिज्यिक स्थान और एक फ्लैट शामिल हैं।
सेबी ने निवेशकों का पैसा वसूल करने की अपनी कोशिश के तहत यह फैसला किया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा था कि
वह एमपीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज की 13 संपत्तियों, विबग्योर एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर की तीन संपत्तियों और पल्लन ग्रुप ऑफ कंपनीज की दो संपत्तियों की कुल 62 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर नीलामी करेगा। नीलामी चार अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
नियामक ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कंपनियों की संपत्ति की बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
न्यायाधीश न्यायमूर्ति शैलेंद्र प्रसाद तालुकदार के नेतृत्व में इन कंपनियों की संपत्ति के परिसमापन और निवेशकों को उनके पैसे चुकाने के लिए एक सदस्यीय समिति बनाई गई थी।
नोटिस के मुताबिक समिति ने सेबी को नीलामी की मंजूरी दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)