जरुरी जानकारी | सेबीरॉयल ट्विंकल, साइट्रस चेक इन्स की संपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पूंजी बाजार नियामक सेबी 25 सितंबर को रॉयल ट्विंकल स्टार क्लब और साइट्रस चेक इन्स की 97 संपत्तियों की नीलामी करेगा। यह नीलामी 350 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।

नयी दिल्ली, 30 अगस्त पूंजी बाजार नियामक सेबी 25 सितंबर को रॉयल ट्विंकल स्टार क्लब और साइट्रस चेक इन्स की 97 संपत्तियों की नीलामी करेगा। यह नीलामी 350 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।

सेबी ने यह कदम फर्जी 'टाइमशेयर' हॉलिडे प्लान की आड़ में कंपनियों द्वारा जुटाए गए हजारों करोड़ रुपये के कोष की वसूली की कोशिश के तहत उठाया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि वह 25 सितंबर को 350 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर इन कंपनियों की 97 संपत्तियों की नीलामी करेगा।

नोटिस के मुताबिक नीलामी ऑनलाइन की जाएगी।

नीलाम की जाने वाली संपत्तियों में भूखंड, कार्यालय परिसर, एक कार पार्किंग क्षेत्र और महाराष्ट्र में एक दुकान शामिल है।

इसके अलावा, नियामक कुल 8.28 लाख रुपये के आरक्षित मूल्य पर रॉयल ट्विंकल, ट्विंकल हॉस्पिटैलिटी और साइट्रस रिसॉर्ट्स के चार वाहनों की नीलामी करेगा।

इन वाहनों में टाटा इंडिका, स्कोडा सुपर्ब एलिगेंस और महिंद्रा लोगन शामिल हैं।

इनके अलावा नियामक 17 सितंबर को 68.54 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर इन कंपनियों की कुछ संपत्तियों की भी नीलामी करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\