देश की खबरें | सीट बंटवारा कोई मुद्दा नहीं, एमवीए महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी: पटोले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की जिसमें राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई मुद्दा नहीं है और उनका गठबंधन राज्य में सरकार बनाएगा। पटोले ने कहा कि एमवीए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘भयानक रणनीति’ को नाकाम कर देगा।
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की जिसमें राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई मुद्दा नहीं है और उनका गठबंधन राज्य में सरकार बनाएगा। पटोले ने कहा कि एमवीए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘भयानक रणनीति’ को नाकाम कर देगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पटोले, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट समेत अन्य लोग खरगे के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर बैठक में शामिल हुए।
पटोले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। हम अपने गठबंधन एमवीए के साथ आगे बढ़ेंगे।’’
राज्य कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हम भाजपा की उन सभी भयानक रणनीतियों को परास्त कर देंगे जिनका वह अपनी राजनीति में इस्तेमाल करती रही है और महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार बनाएगी। सीट बंटवारे का कोई मुद्दा नहीं है। एमवीए सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ेगी।’’ .
एमवीए ने रविवार को एक दस्तावेज जारी किया था जिसमें महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करने के लिए इसे ‘गद्दारांचा पंचनामा’ (गद्दारों का साक्ष्य रिकॉर्ड) कहा गया और उस पर पड़ोसी राज्य गुजरात के लिए महाराष्ट्र को धोखा देने का आरोप लगाया गया।
एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
मुंबई में एमवीए की एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था, ‘‘सिर्फ मुझे और शरद पवार को ही गद्दारों ने धोखा नहीं दिया गया(शिवसेना और राकांपा में विभाजन का संदर्भ), बल्कि खुद महाराष्ट्र को भी विश्वासघात का सामना करना पड़ा है। यह महायुति (एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का सत्तारूढ़ गठबंधन) का सबसे बड़ा पाप है।’’
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा था, ‘‘आज महा विकास आघाडी ने महायुति सरकार के खिलाफ एक आरोपपत्र जारी किया, जिसका उपयुक्त शीर्षक ‘गद्दारंच पंचनामा’ है। यह एक ऐसी सरकार है जो विश्वासघात पर बनी है, जिसने महाराष्ट्र के हितों को बेशर्मी से बेच दिया है और जिसने स्वयं छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों और विरासत को कलंकित किया है।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है और उसके कुछ ही दिन बचे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)