खेल की खबरें | भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गये पहले एकदिवसीय मैच का स्कोर

ब्रिस्टल, 27 जून भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गये पहले एकदिवसीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत

स्मृति मंधाना बो श्रबसोले 10

शेफाली वर्मा का श्रबसोले बो ब्रंट 15

पूनम राउत का एक्लेस्टोन बो क्रास 32

मिताली राज बो एक्लेस्टोन 72

हरमनप्रीत कौर का जोन्स बो एक्लेस्टोन 01

दीप्ति शर्मा पगबाधा श्रबसोले 30

पूजा वस्त्राकर पगबाधा एक्लेस्टोन 15

तानिया भाटिया का जोन्स बो ब्रंट 07

शिखा पांडे नाबाद 03

झूलन गोस्वामी नाबाद 01

अतिरिक्त: 15

कुल योग : 50 ओवर में आठ विकेट पर : 201 रन

विकेट पतन: 1-23, 2-27, 3-83, 4-84, 5-149, 6-180, 7-192, 8-197

गेंदबाजी:

कैथरीन ब्रंट 10-0-35-2

अन्या श्रबसोले 8-3-33-2

नताली स्किवर 7-0-32-0

कैट क्रास 7-1-23-1

सोफी एक्लेस्टोन 10-1-40-3

साराह ग्लेन 8-0-32-0

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)