देश की खबरें | भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का स्कोर

नयी दिल्ली, 17 फरवरी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

आस्ट्रेलिया :

डेविड वॉर्नर का श्रीकर भरत बो शमी 15

उस्मान ख्वाजा का राहुल बो रविंद्र जडेजा 81

मार्नस लाबुशेन पगबाधा बो अश्विन 18

स्टीव स्मिथ का श्रीकर भरत बो अश्विन 00

ट्रेविस हेड का राहुल बो शमी 12

पीटर हैंड्सकोंब नाबाद 72

एलेक्स कैरी का कोहली बो अश्विन 00

पैट कमिंस पगबाधा बो जडेजा 33

टॉड मर्फी बो जडेजा 00

नाथन लियोन बो शमी 10

मैथ्यू कुहनेमैन बो शमी 06

अतिरिक्त : (बाई 13, नोबॉल 2, लेग बाई1) 16

कुल : 78.4 ओवर में सभी आउट : 263 रन

विकेट पतन : : 1-50, 2-91, 3-91, 4-108, 5-167, 6-168, 7-227, 8-227, 9-246

गेंदबाजी :

मोहम्मद शमी 14.4-4-60-4

मोहम्मद सिराज 10-2-30-0

रविचंद्रन अश्विन 21-4-57-3

रविंद्र जडेजा 21-2-68-3

अक्षर पटेल 12-2-34-0

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)