विदेश की खबरें | वैज्ञानिकों ने प्रतिरक्षा तंत्र में भिन्नता को कोविड-19 के गंभीर मामलों से जुड़ा पाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीजों में रोग प्रतिरक्षा तंत्र का गलत ढंग से काम करना कोविड-19 के गंभीर परिणामों के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

न्यूयॉर्क, 28 जुलाई वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीजों में रोग प्रतिरक्षा तंत्र का गलत ढंग से काम करना कोविड-19 के गंभीर परिणामों के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

इस नयी खोज से उन लोगों की पहचान करने में मदद मिल सकती है जिनके बीमारी से मरने का जोखिम अधिक होगा और उनके इलाज के लिए दवाएं सुझाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़े | भारत में कोरोना वैक्सीन की इतनी हो सकती है कीमत, ग्लोबल वैक्सीन अलायंस ने कही ये बड़ी बात.

अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने येल न्यू हेवन अस्पताल में भर्ती 113 मरीजों की जांच की और उनके भर्ती होने से लेकर अस्पताल में रहने तथा अस्पताल से छुट्टी मिलने या मौत होने तक उनकी बदलती रोग प्रतिरक्षा तंत्र प्रतिक्रिया का विश्लेषण किया।

अध्ययन में पाया गया कि सभी मरीजों में बीमारी के शुरुआती चरण में रोग प्रतिरक्षा तंत्र गितिविधि में साझा कोविड-19 “संकेत” देखने को मिला।

यह भी पढ़े | चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विमान शंघाई के नजदीक पहुंचे.

हालांकि, अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि जिन मरीजों में मध्यम लक्षण थे उनमें रोग प्रतिरक्षा तंत्र प्रतिक्रियाएं कम दिख रही थी और समय बीतने के साथ ही उनके शरीर में वायरस के कण के स्तर कम हो रहे थे।

येल यूनिवर्सिटी से अध्ययन के वरिष्ठ लेखक अकीको इवासाकी ने एक ट्वीट में कहा, “यह अध्ययन दिखाता है कि लोगों का रोग प्रतिरक्षा तंत्र सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ कैसे प्रतिक्रिया देता है। यह दिखाता है कि गंभीर मामलों में गलत प्रकार की प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं जिम्मेदार होती हैं और इनमें से कुछ मृत्यु से भी संबंधित हैं।’’

वैज्ञानिकों के अनुसार, जिन मरीजों में बीमारी गंभीर रूप ले लेती है उनमें न तो प्रतिरक्षा तंत्र प्रतिक्रिया कम होती है न ही उनके शरीर में वायरस कणों का स्तर घटता है।

यह अध्ययन “नेचर’’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\