दिल्ली में नुक्कड़ नाटकों के जरिये मद्यनिषेध पर जागरुकता उत्पन्न करने की योजना

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने गीत एवं नाटक विभाग को पत्र लिखकर 'नुक्कड़ नाटक' के जरिये मद्यनिषेध पर जागरुकता अभियान चलाने में मदद मांगी है।

child ( Photo Credit: pixabay)

नयी दिल्ली, 14 सितंबर : दिल्ली सरकार (Delhi Government) के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने गीत एवं नाटक विभाग को पत्र लिखकर 'नुक्कड़ नाटक' के जरिये मद्यनिषेध पर जागरुकता अभियान चलाने में मदद मांगी है. गीत और नाटक प्रभाग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक इकाई है.

10 सितंबर को लिखे गए पत्र के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग ने गीत और नाटक प्रभाग की मंडलियों के माध्यम से 'नुक्कड़ नाटक' आयोजित करके ‘‘मद्य निषेध और मादक पदार्थ के सेवन की रोकथाम’’ और अन्य विषयों के संदेश का प्रचार करने की योजना बनायी है. पत्र में कहा गया है, ‘‘इस माध्यम को दिल्ली के सभी झुग्गी बस्तियों और झुग्गी झोपड़ी/पुनर्वास समूहों में ले जाने का प्रस्ताव है, जहां की आबादी काफी हद तक निरक्षर है. इसलिए, इस माध्यम से अवधारणाओं को आसानी से उन तक पहुंचाया जाएगा.’’ यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी में पूर्व विधायक के बेटे पर रेप, लूट का मामला दर्ज

महिला एवं बाल विकास विभाग ने इकाई से आग्रह किया कि वह अपने मंडलियों को जागरूकता अभियान के संबंध में 15 सितंबर को एक ब्रीफिंग में भाग लेने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करे.

Share Now

\