खेल की खबरें | लगातार तीन मैच गंवाना डरावना अहसास : डिविलियर्स

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम चरण में लगातार तीन मैच गंवाने को ‘भयावह अहसास’ करार दिया जिससे उनकी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।

शारजाह, एक नवंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम चरण में लगातार तीन मैच गंवाने को ‘भयावह अहसास’ करार दिया जिससे उनकी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने हालांकि वादा किया कि उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अबुधाबी में सोमवार को होने वाले करो या मरो मैच में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़े | RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: बैंगलौर के खिलाफ मिली शानदार जीत का श्रेय David Warner ने गेंदबाजों को दिया.

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘लगातार तीन मैच गंवाना डरावना अहसास है। हम कभी ऐसा नहीं चाहते थे लेकिन यही इस टूर्नामेंट की प्रकृति है। यहां कुछ भी हो सकता है। अगर आप लगातार तीन मैच गंवा सकते हो तो लगातार तीन मैच जीत भी सकते हो। ’’

उन्होंने आरसीबी की सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पांच विकेट से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कहा, ‘‘दिल्ली के खिलाफ मैच अब बेहद महत्वपूर्ण बन गया है और हम सभी यह जानते हैं। हमें उस दिन अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी और अगर हम ऐसा करते हैं तो चीजें हमारे अनुकूल हो जाएंगी।’’

यह भी पढ़े | RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद Virat Kohli ने कहा- मौसम के बदलने की उम्मीद नहीं की थी.

आरसीबी पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 120 रन ही बना पाया। सनराइजर्स ने 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। आरसीबी को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये अंतिम मैच में दिल्ली को हराना होगा।

डिविलियर्स ने कहा कि उनका और सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप का लगातार ओवरों में आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैच का टर्निंग प्वाइंट मेरा और जोश का लगातार ओवरों में आउट होना रहा। इससे हम 20 से 30 रन कम बना पाये। यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन आखिर में यह स्कोर भी पर्याप्त नहीं होता। दूसरी पारी में ओस का प्रभाव साफ दिख रहा था और ऐसे में 140 का स्कोर भी छोटा पड़ता। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\