जरुरी जानकारी | एसबीआई ने जमा पर ब्याज 0.05 प्रतिशत घटाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बचत खाते में जमा पर मिलने वाली ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दिया है।
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बचत खाते में जमा पर मिलने वाली ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दिया है।
बैंक के अनुसार, नयी दरें 15 अक्टूबर और 10 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होगी। इस पर बैंक पहले प्रति वर्ष 2.75 प्रतिशत की ब्याज देता था।
बचत खाते में 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक की शेष राशि पर एसबीआई ने जमा दरों को पहले के 2.75 प्रतिशत से बढ़ाकर तीन प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया है।
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न मुद्राओं और परिपक्वता अवधि में विदेशी मुद्रा प्रवासी (एफसीएनआर) जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि नयी जमा दरें 16 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं और 15 नवंबर, 2022 तक लागू रहेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)