खेल की खबरें | पार्थ भुत के सात विकेट से सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुत के सात विकेट से सौराष्ट्र ने एलीट रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां महाराष्ट्र पर 48 रन की जीत दर्ज की।
सोलापुर (महाराष्ट्र), चार फरवरी बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुत के सात विकेट से सौराष्ट्र ने एलीट रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां महाराष्ट्र पर 48 रन की जीत दर्ज की।
भुत ने 44 रन देकर सात विकेट चटकाए जिससे सौराष्ट्र ने 213 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे महाराष्ट्र को तीसरे दिन दूसरी पारी में 164 रन पर ढेर कर दिया।
ऑफ स्पिनर युवराज सिंह डोडिया ने दो जबकि बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने एक विकेट चटकाकर भुत का अच्छा साथ निभाया।
पहली पारी में जडेजा के 72 रन और प्रेरक मांकड़ (52) के साथ छठे विकेट की उनकी 118 रन की साझेदारी की भी सौराष्ट्र की जीत में अहम भूमिका रही।
जडेजा ने पहली पारी में भी चार विकेट चटकाए थे और भुत तथा डोडिया के साथ मिलकर महाराष्ट्र को पहली पारी में 159 रन पर समेटकर अपनी टीम को 43 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई थी।
सौराष्ट्र ने इसके बाद दूसरी पारी में 164 रन बनाकर महाराष्ट्र को 213 रन का लक्ष्य दिया।
महाराष्ट्र ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 104 रन से की जिसके बाद सौराष्ट्र ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)