खेल की खबरें | सौराष्ट्र ने दिल्ली को पारी के अंतर से हराकर बोनस अंक हासिल किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली को तीन दिन के भीतर पारी और 214 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
खेल की खबरें | सौराष्ट्र ने दिल्ली को पारी के अंतर से हराकर बोनस अंक हासिल किया

राजकोट, पांच जनवरी सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली को तीन दिन के भीतर पारी और 214 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन पर घोषित की और दिल्ली पर 441 रन की बढ़त बनाई।

पहली पारी में 133 रन पर सिमटने वाली दिल्ली की टीम दूसरी पारी में भी अधिक बेहेटेस्ट Hot Photos

  • 83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
  • Close
    Search

    खेल की खबरें | सौराष्ट्र ने दिल्ली को पारी के अंतर से हराकर बोनस अंक हासिल किया

    Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली को तीन दिन के भीतर पारी और 214 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

    एजेंसी न्यूज Bhasha|
    खेल की खबरें | सौराष्ट्र ने दिल्ली को पारी के अंतर से हराकर बोनस अंक हासिल किया

    राजकोट, पांच जनवरी सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली को तीन दिन के भीतर पारी और 214 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

    सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन पर घोषित की और दिल्ली पर 441 रन की बढ़त बनाई।

    पहली पारी में 133 रन पर सिमटने वाली दिल्ली की टीम दूसरी पारी में भी अधिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। यश ढुल की अगुआई वाली टीम रितिक शौकीन (51) और आयुष बडोनी (40) की पारियों के बावजूद दूसरी पारी में 227 रन पर सिमट गई।

    दूसरी पारी में सौराष्ट्र के गेंदबाजी हीरो ऑफ स्पिनर युवराज सिंह दोदिया रहे जिन्होंने अपने दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में पारी में पांच विकेट चटकाए। दिल्ली पर अब निचले ग्रुप में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। टीम चार मैच में सिर्फ दो अंक ही जुटा सकी है जबकि तीन दौर के मुकाबले बाकी हैं।

    दिल्ली की पहली पारी में 39 रन देकर आठ विकेट चटकाकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कप्तान जयदेव उनादकट ने बल्ले से भी कमाल करते हुए 68 गेंद में 70 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 107 जबकि अर्पित वसावदा ने नाबाद 152 रन बनाए। प्रेरक मांकड़ (64), समर्थ व्यास (54) और चिराग जानी (75) ने भी अर्धशतक जड़े।

    विजयनगर में आंध्र ने हैदराबाद को 401 रन का लक्ष्य देने के बाद विरोधी टीम का स्कोर दो विकेट पर 75 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। हैदराबाद को अंतिम दिन 326 रन की दकरार है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

    आंध्र ने पहली पारी में 60 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में रिकी भुई (116) और करण शिंदे (नाबाद 105) के शतक से 462 रन बनाए।

    अंबी में असम ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 319 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 65 रन बनाए।

    महाराष्ट्र ने पहली पारी नौ विकेट पर 594 रन बनाकर घोषित की। टीम की ओर से केदार जाधव ने 283 जबकि सिद्धेश वीर ने 106 रन की पारी खेली।

    मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में तमिलनाडु ने पहली पारी में 337 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में बाबा इंद्रजीत (103) और प्रदोष रंजन पॉल (नाबाद 107) के शतक से चार विकेट पर 380 रन बना लिए हैं। तमिलनाडु को 43 रन की बढ़त हासिल है।

    (यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

    दूसरी पारी में सौराष्ट्र के गेंदबाजी हीरो ऑफ स्पिनर युवराज सिंह दोदिया रहे जिन्होंने अपने दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में पारी में पांच विकेट चटकाए। दिल्ली पर अब निचले ग्रुप में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। टीम चार मैच में सिर्फ दो अंक ही जुटा सकी है जबकि तीन दौर के मुकाबले बाकी हैं।

    दिल्ली की पहली पारी में 39 रन देकर आठ विकेट चटकाकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कप्तान जयदेव उनादकट ने बल्ले से भी कमाल करते हुए 68 गेंद में 70 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 107 जबकि अर्पित वसावदा ने नाबाद 152 रन बनाए। प्रेरक मांकड़ (64), समर्थ व्यास (54) और चिराग जानी (75) ने भी अर्धशतक जड़े।

    विजयनगर में आंध्र ने हैदराबाद को 401 रन का लक्ष्य देने के बाद विरोधी टीम का स्कोर दो विकेट पर 75 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। हैदराबाद को अंतिम दिन 326 रन की दकरार है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

    आंध्र ने पहली पारी में 60 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में रिकी भुई (116) और करण शिंदे (नाबाद 105) के शतक से 462 रन बनाए।

    अंबी में असम ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 319 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 65 रन बनाए।

    महाराष्ट्र ने पहली पारी नौ विकेट पर 594 रन बनाकर घोषित की। टीम की ओर से केदार जाधव ने 283 जबकि सिद्धेश वीर ने 106 रन की पारी खेली।

    मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में तमिलनाडु ने पहली पारी में 337 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में बाबा इंद्रजीत (103) और प्रदोष रंजन पॉल (नाबाद 107) के शतक से चार विकेट पर 380 रन बना लिए हैं। तमिलनाडु को 43 रन की बढ़त हासिल है।

    (यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot