खेल की खबरें | सौराष्ट्र और राजस्थान ने सत्र की पहली जीत दर्ज की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चिराग जानी के पांच विकेट की बदौलत गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन विदर्भ को 238 रन से रौंदकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
नागपुर, 21 जनवरी चिराग जानी के पांच विकेट की बदौलत गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन विदर्भ को 238 रन से रौंदकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 66 रन की पारी के दौरान यादगार उपलब्धि हासिल की। वह सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद 20,000 प्रथम श्रेणी रन जुटाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।
सौराष्ट्र के लिए नॉकआउट दौर की उम्मीद बरकरार रखने के लिए यह जीत राहत भरी रही क्योंकि उसे पिछले लीग मैच में हरियाणा से करीबी हार झेलनी पड़ी थी और झारखंड के खिलाफ उसका सत्र का शुरूआती मुकाबला ड्रा पर छूटा था।
विदर्भ की टीम 373 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए जरा भी चुनौती पेश नहीं कर सकी और दूसरी पारी में महज 134 रन पर सिमट गयी जिसमें जानी ने 51 रन देकर पांच विकेट झटके।
अर्थव तायडे ने विदर्भ के लिए 54 रन बनाये लेकिन मैच में दूसरी बार उनका बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया। पहली पारी में टीम 78 रन पर सिमट गयी थी।
सौराष्ट्र की टीम का भी बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया जो पुजारा के अर्धशतक के बावजूद रात के तीन विकेट पर 205 रन के स्कोर से दूसरी पारी में 244 रन पर सिमट गयी।
टीम ने महज 39 रन पर सात विकेट गंवा दिये लेकिन तब तक उसकी कुल बढ़त 372 रन हो गयी थी।
जोधपुर में राजस्थान ने भी महाराष्ट्र को 10 विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र ने एक विकेट पर 66 रन से खेलना शुरू किया लेकिन भारत के बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (19 रन देकर चार विकेट) के सामने संघर्ष करती दिखी।
अहमद को बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी (32 रन देकर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला।
घरेलू टीम को जीत के लिए 104 रन की जरूरत और उसने बिना विकेट गंवाये यह लक्ष्य पूरा कर लिया।
सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर (नाबाद 53 रन) और यश कोठारी (नाबाद 52 रन) ने 30 ओवर में राजस्थान को जीत तक पहुंचा दिया।
दिल्ली में एक अन्य मैच में सेना की टीम कप्तान रजत पालीवाल (111 रन) और रवि चौहान (नाबाद 133 रन) के शतकों की बदौलत झारखंड पर पहली पारी की अहम बढ़त बनाने के करीब है।
प्रतिद्वंद्वी टीम को 316 रन पर समेटने के बाद सेना ने दो विकेट पर 128 रन से आगे खेलते हुए स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 315 रन बना लिये।
चौहान और पालीवाल ने तीसरे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी निभायी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)