Tokyo Olympics 2020: सौरभ चौधरी और मनु भाकर सातवें स्थान पर रहे

भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर तोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में मंगलवार को यहां पहले चरण का प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

मनु भाकर और सौरभ चौधरी (Photo Credits: IANS)

तोक्यो, 27 जुलाई : भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) और मनु भाकर तोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में मंगलवार को यहां पहले चरण का प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर दूसरे चरण में जगह बनायी थी लेकिन सौरभ को मनु से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिससे टीम की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गयी. सौरभ ने दूसरे चरण में 194 (96 और 98) अंक बनाये लेकिन मनु 186 (92 और 94) अंक ही बना सकी. इस तरह से यह भारतीय जोड़ी 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही.

सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन तब भी उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था. क्वालीफिकेशन के पहले चरण में सौरभ और मनु से एक अंक पीछे रहने वाले चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग तथा रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव ने दूसरे चरण में क्रमश: 387 और 386 अंक बनाकर पहले दो स्थान हासिल किये. इनके बीच अब स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा. यूक्रेन की ओलिना कोस्तियेच और ओलेह ओमलेचुक तथा सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच के बीच कांस्य पदक के लिये खेलेंगे. यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक खेल गांव में कोविड-19 के चार नये मामले, दो खिलाड़ी शामिल

क्वालीफिकेशन के पहले चरण में भी सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाये जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किये. चोटी की आठ टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया.

अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की एक अन्य भारतीय जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गयी. अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाये.

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG, 2nd Match ODI 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\