जरुरी जानकारी | सैटकॉम स्पेक्ट्रम आवंटन नियम दो महीने के भीतर लागू होने की संभावना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. उपग्रह संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के नियम दो महीने के भीतर लागू हो सकते हैं। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 28 जुलाई उपग्रह संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के नियम दो महीने के भीतर लागू हो सकते हैं। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्पेक्ट्रम आवंटन नियम लागू होने के बाद एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्टारलिंक, भारती समूह समर्थित यूटेलसैट वनवेब और जियो एसईएस को रेडियोवेव के लिए आवेदन करने और अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘स्पेक्ट्रम आवंटन के नियम दो महीने में तय होने की संभावना है। उसके बाद, यह सैटकॉम कंपनियों पर होगा कि वे कब अपनी सेवाएं शुरू करना चाहती हैं।’’

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सिफारिश की है कि सरकार को बिना नीलामी के और एक प्रशासनिक प्रक्रिया के जरिये स्पेक्ट्रम आवंटित करना चाहिए।

इस कदम का शुरुआत में दूरसंचार परिचालकों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने भारी विरोध किया था।

नियामक ने सुझाव दिया है कि सैटकॉम सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम पांच साल के लिए दिए जा सकते हैं और बाजार की स्थितियों को देखते हुए इसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\