देश की खबरें | संतोष ट्रॉफी: पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब एक ही ग्रुप में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब की मजबूत टीमों को आगामी 75वें संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को जारी ड्रॉ में एक ही ग्रुप में जगह दी गयी है।
नयी दिल्ली, छह जनवरी पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब की मजबूत टीमों को आगामी 75वें संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को जारी ड्रॉ में एक ही ग्रुप में जगह दी गयी है।
टूर्नामेंट के आधिकारिक ड्रॉ गुरुवार को यहां आयोजित किया गया, जिसमें भारत के पूर्व डिफेंडर गौरामंगी सिंह भी मौजूद थे।
टूर्नामेंट को 20 फरवरी से केरल में खेला जायेगा। मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर के माध्यम से आने वाली दस टीम को पांच-पांच के दो समूहों में शामिल किया गया था।
गौरामंगी ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हीरो संतोष ट्रॉफी का आयोजन केरल में होगा। इस राज्य में फुटबॉल के काफी प्रशंसक है।’’
ग्रुप ए में पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब के साथ मेघालय और राजस्थान की टीमें है। ग्रुप बी में मौजूदा चैंपियन सेना, मणिपुर, कर्नाटक, ओडिशा और गुजरात की टीमें है।
टूर्नामेंट के प्लैटिनम जुबली सत्र का उद्घाटन प्रतियोगिता की दो सबसे सफल टीमों पश्चिम बंगाल (32 बार के विजेता) और पंजाब (आठ बार चैम्पियन) के मैच से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)