देश की खबरें | संजय राउत ने 'गैंगस्टर' के साथ मुख्यमंत्री शिंदे की तस्वीर पोस्ट की

मुंबई, छह फरवरी शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ एक "गैंगस्टर" की तस्वीर पोस्ट की और आरोप लगाया कि उनके शासन में राज्य "गुंडागीरी" का केंद्र बन गया है।

उन्होंने शिवसेना से ताल्लुक रखने वाले शिंदे पर ‘‘गुंडों’’ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी राज्य सचिवालय, मंत्रालय के परिसर में घूमते ‘‘गैंगस्टर’’ का एक वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा।

राउत ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "महाराष्ट्र जैसा बड़ा राज्य गुंडागीरी का केंद्र बन गया है। मुख्यमंत्री गुंडों को बढ़ावा दे रहे हैं।"

उन्होंने इस मामले पर उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से "स्पष्टीकरण" मांगा।

कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने कहा कि जहां आम आदमी को मंत्रालय में प्रवेश पाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है, वहीं एक गुंडा मंत्रालय परिसर में सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा है।

विशेष रूप से, राउत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें हत्या के आरोपों का सामना कर रहा और वर्तमान में जमानत पर बाहर एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के बेटे एवं सांसद श्रीकांत शिंदे को बधाई देते हुए दिखता है।

रविवार को श्रीकांत शिंदे को कई लोग जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।

श्रीकांत शिंदे के साथ फोटो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान पुणे निवासी हेमंत दाभेकर के रूप में हुई है जो मार्ने गिरोह के प्रमुख सदस्यों में से एक किशोर मार्ने की हत्या के मामले में आरोपी है।

दाभेकर को शरद मोहोल गिरोह का सदस्य बताया जाता है।

तस्वीर पर विवाद के बाद, युवा सेना के पदाधिकारी अनिकेत जावलकर को सोमवार को बिना कोई कारण बताए पश्चिमी महाराष्ट्र पर्यवेक्षक के पद से हटा दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)