ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए संजय राउत, वकील ने अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया

शिवसेना सांसद संजय राउत ने धन शोधन के एक कथित मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त समय मांगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए संजय राउत, वकील ने अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 28 जून : शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने धन शोधन के एक कथित मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त समय मांगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ईडी ने राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी तथा दोस्तों से जुड़े अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े धन शोधन के कथित मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया था.

राउत को ऐसे समय में तलब किया गया है, जब शिवसेना के कुछ विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि राउत अलीबाग (रायगढ़ जिला) की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा के कारण मंगलवार को शहर में नहीं हैं और उनके वकील पेशी के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर पूर्वान्ह करीब 11.15 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. यह भी पढ़ें : Maharashtra Crisis: आज बदल सकती है सियासत की तस्वीर, शिंदे गुट और बीजेपी में हो रही डील?

अधिकारी के मुताबिक, वकील ने ईडी के अधिकारियों को एक पत्र सौंपा, जिसमें राउत को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया गया है.m राउत ने सोमवार को कहा था कि उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उनकी लड़ाई रोकने की ‘‘साजिश’’ के तहत उन्हें ईडी ने तलब किया है. उन्होंने बताया था कि वह मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उन्हें अलीबाग में एक बैठक में हिस्सा लेना है.


संबंधित खबरें

Myntra Legal Issue: ED ने 1,654 करोड़ रुपए के कथित एफडीआई उल्लंघन के लिए मिंत्रा के खिलाफ फेमा का केस दर्ज किया

Telegram App Banned in Nepal: नेपाल ने वित्तीय धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर टेलीग्राम ऐप किया बैन

Shikohpur Land Deal Case: शिकोहपुर लैंड डील मामले में ED ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Chhangur Baba Conversion Case: छांगुर बाबा धर्मांतरण केस में ED की बड़ी कार्रवाई, बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी

\