जरुरी जानकारी | दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन बिक्री में सैमसंग सबसे आगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्मार्ट उपकरण विनिर्माता सैमसंग लगातार चौथी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) में देश के स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे रही। बाजार शोध फर्म काउंटरपॉइंट ने बुधवार को कहा कि इस दौरान सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 17.2 प्रतिशत रही।

नयी दिल्ली, एक नवंबर स्मार्ट उपकरण विनिर्माता सैमसंग लगातार चौथी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) में देश के स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे रही। बाजार शोध फर्म काउंटरपॉइंट ने बुधवार को कहा कि इस दौरान सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 17.2 प्रतिशत रही।

काउंटरपॉइंट की मासिक भारत स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन निर्माता एप्पल की थोक बिक्री ने समीक्षाधीन तिमाही में 25 लाख इकाई के आंकड़े को पार करते हुए अपना सर्वकालिक तिमाही रिकॉर्ड बनाया।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के शोध विश्लेषक शुभम सिंह ने कहा, “सैमसंग ने अपनी ‘ए’ और ‘एम’ शृंखला की सफलता से प्रेरित होकर 17.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लगातार चौथी तिमाही में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी।”

सैमसंग के बाद 16.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी दूसरे स्थान पर रही। शाओमी को रेडमी 12 शृंखला की भारी मांग और ऑफलाइन विस्तार का लाभ मिला।

सितंबर, 2023 तिमाही में 5जी स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी 53 प्रतिशत रही।

शोध फर्म ने कहा कि अल्ट्रा-प्रीमियम खंड (45,000 रुपये से ऊपर) के स्मार्टफोन की बिक्री तिमाही-दर-तिमाही बढ़ती जा रही है।

अमेरिका की कंपनी एप्पल ने सालाना आधार पर 34 प्रतिशत वृद्धि की।

रिपोर्ट के अनुसार, “तीसरी तिमाही 2023 भी देश में एप्पल के लिए सबसे अच्छी रही, जिसमे 25 लाख से ज्यादा इकाई की बिक्री हुईं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम खंड गति पकड़ रहा है और एप्पल को अपने उपकरणों और वित्तपोषण प्रस्तावों के माध्यम से इस प्रवृत्ति से लाभ उठाने का सही समय मिल गया है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि किफायती प्रीमियम खंड में वनप्लस 30,000 रुपये से 45,000 रुपये के मूल्य वर्ग में शीर्ष ब्रांड था। इसमें वनप्लस 11आर की मजबूत बिक्री के कारण 29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\