जरुरी जानकारी | कमजोर मांग से जुलाई में मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की बिक्री घटी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मांग में नरमी के बीच प्रमुख कार विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंदै की जुलाई में थोक बिक्री में गिरावट आई है और कंपनियों ने खुदरा विक्रेताओं को वाहनों की आपूर्ति कम कर दी है।

नयी दिल्ली, एक अगस्त मांग में नरमी के बीच प्रमुख कार विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंदै की जुलाई में थोक बिक्री में गिरावट आई है और कंपनियों ने खुदरा विक्रेताओं को वाहनों की आपूर्ति कम कर दी है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 9.64 प्रतिशत घटकर 1,37,463 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,52,126 इकाई थी।

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कंपनी की छोटी गाड़ियों की बिक्री जुलाई में बढ़कर 9,960 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 9,560 इकाई थी।

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री जुलाई में घटकर 58,682 इकाई रही है। जुलाई, 2023 में यह 67,102 इकाई थी।

इसी तरह ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, ग्रांड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी वाहनों की बिक्री जुलाई में घटकर 56,302 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 62,049 इकाई थी।

मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू थोक बिक्री जुलाई में तीन प्रतिशत गिरकर 49,013 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 50,701 इकाई थी।

इसी तरह, टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 70,161 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 78,844 इकाई थी।

हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले महीने 41,623 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 36,205 इकाई थी।

किआ इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 20,507 इकाई हो गई, जबकि जुलाई, 2023 में 20,002 गाड़ियां बिकी थीं।

होंडा कार्स इंडिया की जुलाई में घरेलू बाजार में थोक बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 4,624 इकाई रह गई है। कंपनी ने जुलाई, 2023 में घरेलू बाजार में अपने खुदरा विक्रेताओं को 4,864 गाड़ियां भेजी थीं।

हालांकि, कंपनी का निर्यात जुलाई में दोगुने से ज्यादा होकर 2,710 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल जुलाई में यह 1,112 इकाइयों का निर्यात किया गया था।

दोपहिया वाहन क्षेत्र में, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) पिछले महीने 18 प्रतिशत बढ़कर 2,10,997 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 1,79,263 गाड़ियां बिकी थीं।

टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 2,54,250 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,35,230 इकाई थी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,39,118 इकाई रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\