देश की खबरें | दिव्यांगजनों के ‘दिव्य कला मेला’ में 3.5 करोड़ रुपये के सामान की बिक्री: सरकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिव्यांग लोगों (पीडब्ल्यूडीएस) द्वारा संचालित ‘दिव्य कला मेला’ में 3.5 करोड़ रुपये के सामान की बिक्री हुई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दिव्यांग लोगों (पीडब्ल्यूडीएस) द्वारा संचालित ‘दिव्य कला मेला’ में 3.5 करोड़ रुपये के सामान की बिक्री हुई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा आयोजित 11 दिवसीय कार्यक्रम दिव्यांगजनों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना का उत्सव था।
रविवार को 22वें दिव्य कला मेले के समापन दिवस पर राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (एनडीएफडीसी) द्वारा दिव्यांग उद्यमियों और व्यक्तियों को ऋण तक निर्बाध पहुंच प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया।
मंत्रालय के अनुसार, यह ऐप आर्थिक समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मंत्रालय ने कहा कि 22वें दिव्य कला मेले में 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड बिक्री हुई।
समापन समारोह में कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘दिव्य कला शक्ति’ का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग कलाकारों ने मनमोहक नृत्य, संगीत, रंगमंच और चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में दिव्यांगता मामलों के सचिव राजेश अग्रवाल ने दिव्यांग उद्यमियों और कलाकारों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)