विदेश की खबरें | रूस ने अपने हवाई सैन्य अड्डे के पास यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि घटना सोमवार तड़के की है और एंजिल्स एयरबेस पर मलबे की चपेट में आकर तीन सैनिकों की मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हवाई अड्डे में परमाणु हथियार क्षमता वाले टीयू-95 और टीयू-160 लड़ाकू विमान मौजूद हैं, जो लगातार यूक्रेन पर हुए हमलों में शामिल रहे हैं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि घटना सोमवार तड़के की है और एंजिल्स एयरबेस पर मलबे की चपेट में आकर तीन सैनिकों की मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हवाई अड्डे में परमाणु हथियार क्षमता वाले टीयू-95 और टीयू-160 लड़ाकू विमान मौजूद हैं, जो लगातार यूक्रेन पर हुए हमलों में शामिल रहे हैं।

रूस के बाजा समाचार आउटलेट ने बताया कि घटना में चार लोग घायल हो गए।

एंजिल्स एयरबेस यूक्रेनी सीमा से 600 किलोमीटर से ज्यादा दूर रूस के सारातोव क्षेत्र में वोल्गा नदी पर स्थित है।

मंत्रालय ने कहा कि रूसी विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

यूक्रेनी ड्रोनों ने दूसरी बार एंजिल्स अड्डे को निशाना बनाया है और इससे पहले पांच दिसंबर को हमला किया था।

यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता युरी इनहाट ने सोमवार को यूक्रेनी टीवी से बातचीत में ड्रोन वाली घटना में अपने देश की संलिप्तता को सीधे-सीधे स्वीकार नहीं किया, लेकिन कहा कि ‘‘यह रूसी जंग का नतीजा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर रूसियों ने यह सोचा कि युद्ध से वे भीतर तक प्रभावित नहीं होंगे तो, वे बहुत गलत हैं।’’

यूक्रेनी अधिकारियों ने कभी भी रूसी सीमा में ड्रोन भेजने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने रूसी सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले सहित पिछले किसी भी हमले पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\