विदेश की खबरें | रूस ने मारियुपोल से कुछ सैनिकों को हटाकर पूर्वी हिस्से में तैनात किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी बलों की कुछ टुकड़ियों को मारियुपोल से हटाकर पूर्वी लुहांस्क प्रांत के पोपास्ना शहर को भेजा गया।
यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी बलों की कुछ टुकड़ियों को मारियुपोल से हटाकर पूर्वी लुहांस्क प्रांत के पोपास्ना शहर को भेजा गया।
यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में स्थित पोपास्ना वर्तमान में संघर्ष के उन क्षेत्रों में शुमार है, जहां रूसी सेना यूक्रेनी बलों को पीछे हटाने के लिए आक्रामक रुख अपनाये हुए है।
यूक्रेनी सेना के विश्लेषक ओलेह ज़दानोव ने कहा कि मारियुपोल से कुछ सैनिकों को हटाकर पूर्वी हिस्से में भेजना, उसका वहां कोई भी बढ़त लेने में असफलता दर्शाता है।
----
कीव : यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी की तरफ से हुई ताजा बमबारी में कई आम नागरिक मारे गए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कर्यालय ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी लुहांस्क प्रांत में कम से कम तीन आम नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए।
इसने कहा कि दोनेत्स्क प्रांत में भी बमबारी में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, ओरिखीव शहर में हुए रूसी हमलों में भी दो लोगों की जान चली गई।
--------
कीव : यूक्रेन के मारियुपोल शहर में एक इस्पात संयंत्र से कुछ आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसके तत्काल बाद रूसी बलों ने गोलाबारी फिर से शुरू कर दी।
‘यूक्रेनी नेशनल गार्ड ब्रिगेड’ के कमांडर डेनेस शलेगा ने रविवार को टेलीविजन पर दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि एजोव्स्ताल इस्पात मिल से आम नागरिकों को पूरी तरह से निकालने के लिए अभी कम से कम एक बार और अभियान चलाना होगा। इस्पात संयंत्र के नीचे बंकरों में बड़ी संख्या में व्यस्कों के अलावा कई छोटे बच्चे छिपे हैं।
शलेगा ने कहा कि बचाव दल ने जैसे ही संयंत्र से आम नागरिकों को निकालने का काम बंद किया, गोलाबारी शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार संयंत्र में अब भी सैकड़ों आम नागरिक तथा करीब 500 घायल सैनिक फंसे हुए हैं और बड़ी संख्या में शव वहां पड़े हुए हैं। मारियुपोल का सिर्फ यही एक हिस्सा है, जिस पर रूसी सैनिक कब्जा नहीं कर पाए हैं।
-------
बर्लिन : जर्मनी ने कहा है कि अगर मॉस्को द्वारा अगर रूसी तेल की आपूर्ति बंद भी कर दी जाती है तो वह इससे निपटने के लिए तैयार है।
अर्थव्यवस्था मंत्री रॉबर्ट हेबेक ने कहा कि वर्तमान में कुल आयातित तेल में रूसी तेल की आपूर्ति का योगदान 12 फीसदी है जोकि युद्ध की शुरुआत से पहले 35 फीसदी था।
उन्होंने कहा कि रूसी तेल की आपूर्ति में कमी से राजधानी और इसके आसपास के हिस्सों में कीमतों में वृद्धि और किल्लत का सामना करन पड़ सकता है लेकिन इससे ''जर्मनी के लिए तेल का भारी संकट खड़ा नहीं होगा।''
------
कोपेनहेगन : डेनमार्क ने पिछले हफ्ते एक रूसी सैन्य टोही विमान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के मामले में सोमवार को कोपेनहेगन में रूस के राजदूत को तलब किया।
एएन-30 प्रोपेलर विमान ने 29 अप्रैल को कुछ देर के लिए डेनमार्क के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था।
डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड ने सोमवार को ट्वीट किया कि यह मौजूदा स्थिति में बेहद चिंताजनक है।
-----
ब्रसेल्स - यूरोपीय संघ के ऊर्जा मंत्री बुल्गारिया और पोलैंड को गैस की आपूर्ति में कटौती के रूस के फैसले पर चर्चा करने के लिए सोमवार को बैठक करेंगे। बैठक में यूक्रेन पर युद्ध के खिलाफ रूस पर नए प्रतिबंध लगाने पर भी चर्चा की जाएगी।
रूस के फरवरी में यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से 27 राष्ट्रों के इस संघ ने रूसी अधिकारियों, कुलीन वर्गों, बैंकों, कंपनियों और अन्य संगठनों पर पांच चरणों में प्रतिबंध लगाए हैं।
यूरोपीय आयोग छठे चरण के प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है, जिसमें तेल प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं। हालांकि, रूस पर निर्भर हंगरी और स्लोवाकिया जैसे देश सख्त कार्रवाई को लेकर एहतियात बरत रहे हैं।
यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा इस सप्ताह के अंत में नए प्रतिबंध प्रस्तावों की घोषणा कर सकती है। इन उपायों को सदस्य देशों द्वारा अनुमोदित करना होगा, और इस प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)